नेहरा को अक्टूबर में आईपीएल होने की उम्मीद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| कोरोनावायरस के कारण इस समय आईपीएल का भविष्य अधर में लटका है, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को उम्मीद है कि आईपीएल का आयोजन अक्टूबर में हो सकता। नेहरा ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि, “अगर आईपीएल अगस्त में नहीं होता है और चीजें अक्टूबर तक सामान्य हो जाती हैं तो हमारे सामने पूरी तरह से स्थिति साफ होगी।”

बीसीसीआई भी आईपीएल के लिए अक्टूबर-नवंबर की समय सीमा पर विचार कर रही है लेकिन इसके लिए उस समय होने वाले टी-20 विश्व कप का स्थगित होना जरूरी है।


आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इस समय पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा। इसी के बाद आईपीएल को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)