नेमार ने यूएफा के फैसले के खिलाफ अपील की

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 10 मई (आईएएनएस)| पेरिस सेंट जर्मेन के ब्राजीलियाई फारवर्ड नेमार ने रेफरी के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करने को लेकर यूएफा द्वारा लगाए गए तीन मैचों के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फ्रांस के समाचार पत्र एल’इक्वीपी के हवाले से यह खबर दी है। नेमार पर मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ हुए चैम्पियंस लीग मैच के दौरान रेफरी की बेइज्जती करने के कारण तीन मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।


मैनचेस्टर युनाइटेड से अंतिम-16 दौर के मुकाबले में हारने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन चैम्पियंस लीग से बाहर हो गया था।

नेमार उस मैच में नहीं खेले थे क्योंकि वह चोटिल थे। नेमार ने अपनी टीम के खिलाफ गलत पेनाल्टी दिए जाने से नाराज होकर सहायक वीडियो रेफरियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्दों का उपयोग किया था।

इस पर यूएफा ने उन पर प्रतिबंध लगाया था। अब नेमार यूएफा के इस फैसले के खिलाफ खुद को अकेले ही बचाने का प्रयास करेंगे। यूएफा यूरोप में फुटबाल की नियामक संस्था है और इसका मुख्यालय न्योन (स्विट्जरलैंड) में है। सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)