नेपाल का सीजी समूह करेगा गेम चेंजर डिजिटल सेवाओं को लांच

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| नेपाल के दूरसंचार क्षेत्र में एक बड़े उलटपुलट के तहत देश के अरबपति समूह सीजी कॉर्प बहुत सस्ती दरों पर डेटा की पेशकश करके देश के डिजिटल प्लेटफॉर्म को बदलने के उद्देश्य से एक ‘गेम-चेंजर’ नए युग की डिजिटल सेवाओं को लांच करने की तैयारी की है।

 समूह के चेयरमैन बिनोद चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि यह उद्यम नेपाल का पहला और असली 4जी है और 5जी सेवाओं की आधारशिला है।


इस सेवा को जरूरी मंजूरियां मिलते ही शुरू कर दी जाएगी और पहले चरण में इसमें 225 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा।

चौधरी के समूह में 130 से ज्यादा कंपनियां है, जो वित्तीय सेवाएं, ऊर्जा, शिक्षा, आतिथ्य और रियल एस्टेट समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है।

उन्होंने कहा, “हम डिजिटल खंड में गंभीर खिलाड़ी बनना चाहते हैं। हम वर्तमान में अन्य कंपनियां जो दे रही है, उससे कहीं ज्यादा लेकर आ रहे हैं। हमारा मानना है कि हमारी पेशकश गेम चेजिंग होगी।”


उन्होंने कहा, “हम डेटा को काफी किफायती बना रहे हैं, क्योंकि मेरा मानना है कि हम कोई दूरसंचार कंपनी नहीं शुरू करने जा रहे हैं, बल्कि नए युग की डिजिटल कंपनी शुरू कर रहे हैं, जो नेपाल के डिजिटल प्लेटफार्म को बदल कर रख देगा।”

उन्होंने कहा कि उनका समूह “नेटवर्क विस्तार की योजना बना रहा है और कुछ नियामकीय मंजूरियों का इंतजार है, जो किसी भी वक्त मिल सकती है।”

सीजी समूह ने पहले ही नेपाल में टूर्कसेल के स्वामित्व वाली लाइफसेल की भागीदारी सीजी लाइफसेल लांच किया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)