नेपाल के प्रधानमंत्री के चार सहयोगी कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

काठमांडू, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के चार सहयोगी शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री निवास पर तैनात 70 सुरक्षाकर्मी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास पर शुक्रवार को आयोजित एक नियमित परीक्षण के दौरान इसका पता चला।


ओली के पहले से नाजुक स्वास्थ्य, अधिक उम्र और हाल ही में गुर्दे के प्रत्यारोपण के कारण अब उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। हालांकि उनके निजी सचिवालय ने ओली के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तत्काल जोखिम से इनकार किया है। फिर भी वह अपने प्रमुख सहयोगियों के पॉजिटिव पाए जाने के तुरंत बाद एक परीक्षण से गुजरेंगे।

शुक्रवार को जांच होने पर ओली के तीन प्रमुख सहयोगियों मुख्य राजनीतिक सलाहकार विष्णु रिमल, प्रेस सलाहकार सूर्य थापा और विदेशी मामलों के सलाहकार राजन भट्टराई कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही मुख्य निजी सहायक इंद्र भंडारी को भी कोरोना संक्रमण पाया गया है।

रिमल, भट्टराई और थापा ने ट्विटर पर घोषणा की कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


इसी तरह, ओली के निजी फोटोग्राफर राजन कफले, उनके आवास पर तैनात कुछ सुरक्षा गार्ड और कई ड्राइवरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

ओली के सहयोगियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद, ओली, जिन्होंने मार्च में किडनी प्रत्यारोपण कराया था, उन्होंने अपने निवास पर खुद को अलग कर लिया है।

थापा ने आईएएनएस को बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के बाद ओली के दूसरे गुर्दे के प्रत्यारोपण के कारण उनके स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है, जिसमें सामाजिक और शारीरिक दूरी बनाए रखना और किसी भी सभा में भाग नहीं लेना शामिल है।

नेपाल सरकार की ओर से कोविड प्रतिबंध हटाने के बाद अब काठमांडू में कोविड मामलों की संख्या में दैनिक वृद्धि देखी गई है। कोविड की स्थिति के खराब संचालन के लिए विपक्षी दलों द्वारा ओली सरकार की आलोचना की गई है।

शनिवार तक नेपाल में 528 मौतों सहित कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 84,570 तक पहुंच चुकी है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)