नेपाल में भारतीय राजदूत ने खुद को क्वारंटीन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

काठमांडू, 11 अक्टूबर (आईएएनएस) नेपाल में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। दरअसल वह हाल ही में एक मंत्री से मिले थे, जिनका कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट करने का फैसला लिया।

क्वात्रा ने नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टाराई के साथ बैठक की थी, जिनका शनिवार को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आया था। भट्टाराई कोविड से संक्रमित होने वाले पहले कैबिनेट मंत्री हैं।


मंत्री ने शुक्रवार शाम बुखार होने बाद शनिवार सुबह खुद का टेस्ट कराया, जिससे उनके संक्रमित होने की जानकारी मिली।

भट्टाराई के सचिवालय द्वारा जारी एक तस्वीर से पता चलता है कि बैठक के दौरान उन्होंने और क्वात्रा दोनों ने मास्क नहीं पहना था, जिससे भारतीय राजदूत के लिए जोखिम और अधिक बढ़ गया।

काठमांडू में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने कहा है कि शनिवार शाम को भट्टराई के डायग्नोस होने की खबर आने के बाद से क्वात्रा क्वारंटाइन में हैं।


सूत्रों ने कहा कि क्वात्रा में हालांकि संक्रमण का कोई लक्षण विकसित नहीं हुआ है, वहीं वह सोमवार को कोविड -19 टेस्ट से गुजरेंगे।

–आईएएनएस

एमएनएस/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)