नेपाल में मिले 3 बम

  • Follow Newsd Hindi On  

काठमांडू, 27 मई (आईएएनएस)| राजधानी काठमांडू में हुए तीन बम विस्फोटों में चार लोगों के मरने के एक दिन बाद नेपाल सेना के बम निरोधक टीम ने सोमवार को देश में तीन विस्फोटक उपकरण निष्क्रिय किए।

हिमालयन टाइम्स के अनुसार, पहला बम कास्की जिले में एक कार्यालय के सामने एक फुटपाथ पर लगाया गया था।


पुलिस ने कहा कि यह एक बहुत शक्तिशाली प्रेशर कुकर बम था और संभवत: नेपाल के नेत्रा बिक्रम चंद (बिप्लव) के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इसे लगाया गया था।

रपट में कहा गया है कि बम रविवार रात लगाया गया होगा।

पोखरा शहर के दरबार मार्ग पर दरबार पार्टी पैलेस के पास एक और विस्फोटक उपकरण मिला। इसे भी निष्क्रिय कर दिया गया।


तीसरा बम कास्की जिले के नागदंडा में भुपी शेरचान हाईवे पर पाया गया था।

पुलिस ने कहा कि ये बम ऐसे स्थानों पर लगाए गए थे, जहां लोग अक्सर आया-जाया करते हैं और रविवार को इस्तेमाल किए गए विस्फोटक की तुलना में ये अधिक शक्तिशाली थे।

काठमांडू में हुए तीन विस्फोटों में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। इसके बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)