नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप में निर्मल, रुहान शीर्ष पर

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू 15 जुलाई (आईएएनएस)| चेन्नई के निर्मल उमाशंकर ने जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए एक्स-30 क्लास के सीनियर कटेगरी में बढ़त बनाए रखा है।

  रविवार को बेंगलुरू के मेको काटरेपिया में इस प्रतिभाशाली चालक ने शानदार प्रदर्शन करेत हुए शनिवार को चार में से तीन रेसों में पहला स्थान हासिल किया। सिर्फ दिन की पहली रेस में वह पांचवें स्थान पर रहे थे।


पहली रेस की नाकामी से निकलते हुए निर्मल ने इसके बाद की तीन रेसों मे पहला स्थान हासिल किया और अपने कुल अंकों की संख्या 137 तक पहुंचा दी। चार राउंड के बाद निर्मल सीनियर कटेगरी में टॉप पर हैं।

दिल्ली के देबारून बनर्जी दूसरे स्थान पर हैं, जिनके खाते में चौथे राउंड के बाद कुल 84 अंक आए। स्थानीय खिलाड़ी आदित्य स्वामीनाथन ने 79 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा कर रखा है।

इस बीच, जूनियर कटेगरी में स्थानीय खिलाड़ी रुहान आल्वा ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 अंक अपनी झोली में डाले। रविवार को रुहान ने और भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 40 अंक अपनी झोली में समा लिए। राउंड-4 की रेसों में रुहान ने सभी चार रेसें जीतीं। अब उनके खाते में 130 अंक हो गए हैं।


रुहान के पीछे एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन नायर हैं, जिनके खाते में 101 अंक हैं। नायर ने राउंड-3 और राउंड-4 में क्रमश: 28 और 22 अंक जुटाए। स्थानीय खिलाड़ी एमआर रिशोन के खाते में 74 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं।

कैडेट कटेगरी में बेंगलुरू के इशान मधेश ने अपने एक्शन पैक्ड परफार्मेस से सबका दिल जीता और शीर्ष पर मजबूत बने रहे। इस युवा चालक ने राउंड-3 से कुल 36 अंक बटोरे। शनिवार को इस चालक ने दिन की शुरुआती तीन रेसों में पहला स्थान हासिल किया लेकिन अंतिम रेस में वह तीसरे स्थान पर रहे। पुणे के स्टार चालक श्रिया लोहिया ने अंतिम रेस में पहला स्थान हासिल किया।

इशान ने हालांकि अगले दिन अपने चारों रेसों में पहला स्थान हासिल किया और अपने खाते में 40 अंक डाले। इशान ने राउंड-4 के बाद अपने खाते में कुल 153 अंक डाल लिए हैं जबकि पुणे के श्रिया लोहिया 107 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इस कटेगरी में पुणे के ही साईं शिव मकेश शंकरन 89 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

राउंड 4 के बाद परिणाम :

कैडेट श्रेणी- 1. ईशान मदेश (बेंगलोर) 153 अंक; 2. श्रिया लोहिया (पुणे) 107 अंक; 3. साईं शिव मकेश शंकरन (पुणे) 89 अंक

जूनियर वर्ग- 1. रूहान अल्वा (बेंगलोर) 130 अंक; 2. अर्जुन नायर (बेंगलोर) 101 अंक; 3. एम आर रिशोन (बेंगलोर) 74 अंक।

सीनियर वर्ग- 1. निर्मल उमाशंकर (चेन्नई) 137 अंक; 2. देबारुन बनर्जी (दिल्ली) 81 अंक; 3. आदित्य स्वामीनाथन (बेंगलोर) 79 अंक।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)