नेतन्याहू ने स्वतंत्रता दिवस पर ‘दोस्त मोदी’, भारतीयों को बधाई दी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली/तेल अबीब, 15 अगस्त (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘यह सच्ची दोस्ती है।’ नेतन्याहू ने कहा कि 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी’ व भारत के लोगों को शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी व भारत के लोग, नमस्ते, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।”

इस पोस्ट में एक लाइन हिंदी में लिखी थी, जिसमें भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी गई है।


बीते महीने इजरायल की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी ने मोदी के नेतन्याहू के संग तेलअबीब में पार्टी मुख्यालय पर पोस्टर लगाए गए थे। यह पोस्टर 17 सितंबर को होने वाले चुनाव प्रचार का हिस्सा हैं।

मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पोस्टर नेतन्याहू के साथ लगाए गए हैं, जो तेलअबीब में लिकुड पार्टी मुख्यालय की 15 मंजिला इमारत से लटकाए गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)