निदा दार ने सिडनी थंडर्स के साथ किया ऐतिहासिक करार

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी निदा दार महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से करार करने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर्स के साथ आगामी सीजन के लिए करार किया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वह शनिवार को लीग में खेलने के लिए रवाना होंगी।

दार ने अपने देश के लिए 96 टी-20 मैचों में 1,086 रन बनाए हैं और 88 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 71 वनडे मैच भी खेले हैं और 66 विकेट अपने नाम किए है साथ ही 904 रन बनाए हैं।


डब्ल्यूबीबीएल का अगला संस्करण 18 अक्टबूर से शुरू हो रहा है। सिडनी थंडर्स अपने पहले मैच में सिक्सर्स के खिलाफ खेलेगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)