नीदरलैंड में कोरोना लॉकडाउन की अवधि बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

द हेग, 13 जनवरी (आईएएनएस)। डच सरकार ने कोरोनावायरस के नए प्रकार के प्रसार पर बढ़ती चिंताओं के बीच 9 फरवरी तक अपने सख्त कोविड-19 लॉकडाउन उपायों को तीन सप्ताह तक बढ़ा दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में मंगलवार को हुई प्रेस कॉफ्रेंस में कहा गया कि सरकार के पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है।


इससे पहले मंगलवार को, डच नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड एनवायरनमेंट (आरआईवीएम) ने लगातार दूसरे सप्ताह देश में साप्ताहिक कोविड -19 संक्रमणों की संख्या में गिरावट दर्ज की।

30 दिसंबर से 5 जनवरी तक कोरोना मामलों की संख्या 56,440 थी, जबकि 6 जनवरी से 12 जनवरी के सप्ताह में यह संख्या घटकर 49,398 पहुंच गई है।

वहीं 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक 621 लोगों की मौत हुई, जबकि 6 से 12 जनवरी के बीच 743 लोगों की मौत हो गई।


दिसंबर की शुरूआत के बाद पहली बार, दैनिक संक्रमण की संख्या 5,000 से नीचे देखने को मिली।

रुट ने कहा, यहां कोरोनावारस मामलों में तेजी से गिरवाट दर्ज की जा रही है। हम कोरोना के नए प्रकार से भी निपट रहे हैं।

लंदन और आयरलैंड की छवियां चिंताजनक हैं।

पिछले हफ्ते, आरआईवीएम ने नीदरलैंड में कोरोना के नए प्रकार के 50 मामले दर्ज किए।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)