नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की 13 लक्जरी कारों की नीलामी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की 13 लक्जरी कारों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। यह नीलामी मेटल एंड स्क्रैप ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन द्वारा यहां गुरुवार को की जा रही है।

 यह नीलामी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से की जा रही है, जिसने पिछले साल इन वाहनों को मोदी और चोकसी से जब्त किया था।


इन वाहनों में एक सिल्वर रंग की रॉल्स रॉयस (रिजर्व कीमत 1,33,00,000 रुपये), एक पोर्शे (रिजर्व कीमत 54,60,000 रुपये), एक लाल रंग की मर्सीडीज बेंज (रिजर्व कीमत 14,00,000 रुपये), एक सफेद रंग की मर्सीडीज बेंज (रिजर्व कीमत 37,80,000 रुपये) और एक बीएमडब्ल्यू (रिजर्व कीमत 9,80,000 रुपये) शामिल हैं।

इसके अलावा दो होंडा ब्रायो, टोयोटा इनोवा, होंडा सीआरवी, टोयोटा फॉर्चुनर, स्कोडा सुपर्ब एलेगेंस, टोयोटा कोरोला एल्टिस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी हैं।

इन 13 वाहनों में से बीएमडब्ल्यू और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा चोकसी की हैं और बाकी मोदी, उसके परिवार और उसके समूह की कंपनियों की हैं।


नीलामी से पहले संभावित खरीदारों को इस हफ्ते की शुरुआत में विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच की अनुमति दी गई थी।

ईडी द्वारा यह नीलामी विशेष पीएमएलए अदालत द्वारा इन कारों की बिक्री की अनुमति देने के बाद की जा रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)