नक्सली हमले में 5 पुलिसकर्मी शहीद, भाजपा विधायक की मौत (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 रायपुर, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में मंगलवार को पांच पुलिस कर्मी शहीद हो गए।

  ये पुलिसकर्मी भाजपा विधायक भीमा मांडवी की सुरक्षा में लगे थे। विस्फोट में भाजपा विधायक की भी मौत हो गई।


यह घातक विस्फोट दंतेवाड़ा के कुवाकोंडा इलाके में शाम करीब 5.30 बजे हुआ।

एक अधिकारी ने कहा, “सभी शहीद सुरक्षाकर्मी जिला रिजर्व ग्रुप से हैं।”

जिला रिजर्व ग्रुप स्थानीय स्तर पर नक्सलियों से लड़ाई के लिए बनाया गया बल है।


मांडवी बस्तर क्षेत्र से भाजपा के अकेले विधायक हैं। इसमें 12 विधानसभा सीटें आती हैं।

नक्सली हमला लोकसभा चुनाव शुरू होने से दो दिन पहले हुआ है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)