नंदा कंबतला भारत में एडोब की रिसर्च टीम के प्रमुख नियुक्त

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)| सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी एडोब ने बुधवार को घोषणा की कि उसने भारत में एडोब रिसर्च टीम के प्रमुख के रूप में नंदा कंबतला को नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरू में कंबतला इस क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी), मशीन लर्निग (एमएल), बिग-डेटा एनालिटिक्स और इनसाइट, और कंटेंट इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी सहित क्षेत्र में एडोब के अनुसंधान पहल की अगुवाई करेंगे।

एडोब रिसर्च के उपाध्यक्ष श्रीराम रेवनकर ने कहा, “इन वर्षों में, बेंगलुरू में एडोब रिसर्च टीम ने एडोब के उद्योग-अग्रणी उत्पादों और समाधानों पर वर्ल्ड-क्लास रिसर्च से एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। डॉ. कंबतला की नियुक्ति के साथ, हम नवाचार के माध्यम से डिजिटल अनुभवों को बदलने के लिए एडोब की प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं।”


अनुसंधान में 20 वर्षो से अधिक अनुभव के साथ, कंबतला ने सिम्फनी एआई में एंटरप्राइज एआई के उपाध्यक्ष के रूप में काम किया। उन्होंने आईबीएम रिसर्च में भी काम किया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)