नोकिया की साझेदारी में डेटा सेंटर को उन्नत बनाएगी एयरटेल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| फिनलैंड की दूरसंचार कंपनी नोकिया ने बुधवार को कहा कि भारती एयरटेल अपने डेटा सेंटरों को उन्नत बनाने के लिए नोकिया के न्यूएज नेटवर्क समाधान का इस्तेमाल करेगी। न्यूएज नेटवर्क नोकिया का सॉफ्टवेयर आधारित नेटवर्किं ग सॉल्यूशन केंद्रित उद्यम है।

नोकिया ने एक बयान में कहा कि एयरटेल देश के उत्तरी व दक्षिणी हिस्सों में स्थित 15 सेवा क्षेत्रों (सर्कल) में अपने डेटा सेंटर नेटवर्क को स्वचालित करने के लिए न्यूएज नेटवर्क वीएसपी (वर्चुअलाइज्ड सर्विसेज प्लेटफॉर्म) का इस्तेमाल करेगी।


भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रनदीप सेखों ने कहा, “हमें विश्वास है कि नोकिया के साथ साझेदारी से हमें अपने डेटा सेंटर को उन्नत बनाने में मदद मिलेगी और इससे हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)