नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 7 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल अंतर्गत खानयान-देवीपुर स्टेशनों के बीच नॉन इंटलाकिंग कार्य होने के कारण 6 मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य संर्पक अधिकारी ने बताया कि इस फैसले के तहत 3, 4, 7, 9, 10, 11, 14 एवं 16 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी।


5 एवं 13 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी। इसी प्रकार 8 एवं 15 दिसंबर को गोरखपुर से चलने वाली वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी।

कोलकाता से 14 दिसंबर को चलने वाली वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी। 12, 13 व 14 दिसंबर, 2018 को काठगोदाम से चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी और 16 दिसंबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी।

सीपीआरओ ने बताया कि ये गाड़ियां अपने परिवर्तित मार्ग में कामारकुंडू स्टेशन पर रुकेंगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)