नोटबंदी के कारण कामगार मजदूरी करने पर मजबूर : मायावती

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 26 मार्च (आईएएनएस)| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने नोटबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है।

  उन्होंने कहा कि इसके कारण कामगार बेरोजगार होकर गांव वापस लौटकर मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर किया, “अपरिपक्व तरीके से थोपी गई नोटबंदी की आर्थिक आपातकाल का कुप्रभाव भले ही धन्नासेठों पर न पड़ा हो, किन्तु ग्रामीण भारत पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव जारी है। कामगार बेरोजगार होकर गांव वापस लौटने व मजदूरी करके गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं, आंकड़े गवाह हैं। क्या भाजपा माफी मांगेगी?”


गौरतलब है कि इससे पहले मायावती ने गरीबी व बेरोजगारी के लिए भाजपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि उप्र में मेरी सरकारों में सर्वसमाज के लाखों लोगों को रोजगार दिया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)