अब 8,490 रुपये में खरीदें तीन कैमरे वाला Oppo A12 स्मार्टफोन, जाने डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  

Oppo A12: ओप्पो के Oppo A12 स्मार्टफोन एक बार फिर सस्ता हो गया है । फोन की कीमत में 500 रुपये की कमी हुई है, जिसके बाद ओप्पो ए12 (Oppo A12) को खरीदना और किफायती हो गया है। बता दें कि कंपनी ने ओप्पो ए12 (Oppo A12) को पिछले साल जून में लॉन्च किया था, उस समय इसकी शुरुआती कीमत 9,990 रुपये थी। हालांकि कीमत में हुआ यह बदलाव अभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे- Amazon और Flipkart पर अपडेट नहीं हुआ है।

इतना हुआ है सस्ता स्मार्टफोन

रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो ए12 (Oppo A12) की नई शुरुआती कीमत 8,490 रुपये हो गई है, जो पहले 8,990 रुपये थी। इस कीमत पर फोन का बेस मॉडल 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसी प्रकार फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 10,990 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 11,490 रुपये थी। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले भी दो बार फोन की कीमत 500-500 रुपये घटाई थी।


Oppo A12 के स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स की बात करें तो ओप्पो ए12 स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है और इसपर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसमें 4 जीबी तक की रैम, 64 जीबी तक की स्टोरेज और मीडियाटेक हीलिओ P35 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक कलर में आता है।

ओप्पो ए12 (Oppo A12) में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 4,230mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5एमएम ऑडियो जैक मिलता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)