अब स्कूलों मेें पढ़ाया जाएगा कोरोना का पाठ, सीबीएसई ने दिया आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
अब स्कूलों मेें पढ़ाया जाएगा कोरोना का पाठ, सीबीएसई ने दिया आदेश

कोरोना (Corona) के वजह से पूरे विश्व को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों के जीवन पर भी इसका खासा असर पड़ा है। परीक्षाएं देर से हो रही हैं। इन सब चीजों से भविष्य पर असर पड़ेगा। कोरोना और छात्रों  को लेकर अब एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है।

कोरोना के बारे अब छात्रों को स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी फिलहाल 11वीं और 12वीं के छात्रों को ये अवसर दिया है।


इसकी पढ़ाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम होगी। सीबीएसई ने आईटी कंपनी आईबीएम के साथ समझौता किया है। यह कदम छात्रों को कोविड-19 को गंभीरता से लेने और इसके बचाव को समझने के लिए उठाया गया है।

स्कूल के स्तर पर सीबीएसई आईबीएम एडटेक यूथ चैलेंज 2020-21 प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। इसमें शिक्षक और छात्र दोनों भाग ले सकते हैं।

बता दें कि पूरे देशभर में दो सौ स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेंलिजेंस की पढ़ाई हो रही है। इसमें बिहार के भी 5 स्कूल शामिल हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय को शुरू करने से पहले स्कूलों को रजिस्टेशन करवाना होगा। इसके लिए बोर्ड से अनुमति लेनी होगी।


इसी बीच काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षा की डेट भी जारी कर दी है। कक्षा 10वीं का कंपार्टमेंटल छह और सात अक्टूबर को होगा।

वहीं कक्षा 12वीं का कंपार्टमेंटल छह अक्टूबर को होना है। 10वीं इंप्रूवमेंट परीक्षा छह से नौ अक्टूबर तक चलेगी जबकि 12वीं इ्ंप्रूवमेंट परीक्षा छह और सात अक्टूबर को होनी है। इसके नतीजे 17 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)