नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे : रामविलास

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 15 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान ने यहां मंगलवार को दावा किया कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जीतेगा और एकबार फिर राजग की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। पासवान ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन को लेकर मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वे लोकसभा में खाता तो खोलें।

पटना में पत्रकारों द्वारा मायावती के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के कयासों के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “पहले उन्हें (मायावती) लोकसभा में खाता खोलने की कोशिश करनी चाहिए। बिना सीट या बिना संख्या बल के अगर कोई प्रधानमंत्री बन सकता है, तो मुझे कुछ नहीं कहना।”


उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के बीच गठबंधन होने से राजग की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रामविलास ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मायावती की पार्टी का खाता भी नहीं खुला था।

अगले लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से राजग प्रत्याशी के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने साफ-साफ तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि राजग कोई भी प्रत्याशी उतरेगा, वह वहां से विजयी होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी कौन होगा, यह पार्टी तय करेगी। अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि हाजीपुर पासवान की परंपरागत सीट रही है और पासवान ने पहले ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)