JEE Main Result 2020: एनटीए ने रिकार्ड टाइम में जारी किया जेईई मेन रिजल्ट, देखें टॉपर लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka board 10th result will be released today at 3 pm check here

JEE Main Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जनवरी 2020 (JEE Main Result 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार जेईई मेन में राज्यवार 41 कैंडीडेट्स ने टॉप किया है, जबकि 9 कैंडिडेट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। जिसमें राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 2-2 स्टूडेंट्स हैं। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले अन्य स्टूडेंट्स में से एक एक दिल्ली, गुजरात और हरियाणा से हैं।

जेईई मेन रिजल्ट के साथ साथ एनटीए ने jeemain.nta.nic.in पर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी की है। 13 जनवरी को ही जेईई मेन आंसर-की जारी की गई थी। और प्रश्नों के उत्तरों पर स्टूडेंट्स की आपत्ति मांगी गई थी। लेकिन ठीक चार दिन बाद एनटीए ने सभी आपत्तियों पर विचार करते हुए रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी कर दिए। स्टूडेंट्स फाइनल आंसर-की नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।


NTA JEE Main 2020 Final Answer Key Direct Link

एनटीए ने इस बार घोषित तारीख से 15 दिन पहले ही जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया। ये रिजल्ट 31 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन एनटीए ने रिकार्ड टाइम में परिणाम जारी करके सबको चौंका दिया। 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में दिल्ली के निशांत अग्रवाल, गुजरात के निसर्ग चड्ढा, हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल, आंध्र प्रदेश के जीतेंद्र और तथवर्ती विष्णु श्री साइ शंकर, राजस्थान के अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी एवं तेलंगाना के रोंगला अरुण सिद्धार्थ और चागरी कौशल कुमार रेड्डी शामिल हैं।

NTA JEE Main State-wise Toppers LIST: राज्यवार टॉपरों की लिस्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)