न्यूजीलैंड में आइसोलेशन सेंटर में सामने आया कोविड-19 का मामला

  • Follow Newsd Hindi On  

वेलिंगटन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस) न्यूजीलैंड में शनिवार को आइसोलेशन सेंटर में कोविड -19 के एक मामले की सूचना मिली है। इसके साथ देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,493 हो गया है।

यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।


न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति गुरुवार को इंग्लैंड से हांगकांग के माध्यम से होते हुए देश में आया था और उसे ऑकलैंड स्थित क्वारंटीन सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया था।

अधिकारियों ने कहा, वर्तमान में देशभर के अस्पतालों में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं है।

देश में आखिरी बार कम्यूनिटी मामला 24 सितंबर को आया था, जिसे सप्ताह से अधिक समय हो चुका है।


न्यूजीलैंड की लैब में शुक्रवार को 5,728 टेस्ट किए गए, जिससे कुल परीक्षणों की संख्या 976,369 हो गई है।

यहां संक्रमण से 25 मौतें दर्ज की गई हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)