न्यूयॉर्क में चाकू हमले के संदिग्ध पर हत्या के प्रयास का मामला

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 4 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका की ग्रांड ज्यूरी ने पिछले महीने न्यूयॉर्क प्रांत में हनुक्का उत्सव के दौरान यहूदी विरोधी हमले के संदिग्ध को हत्या के प्रयास की छह धाराओं में निरुद्ध किया गया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ग्रेफ्टन थॉमस (37) पर 28 दिसंबर की रात एक रब्बी के आवास में घुसकर और वहां उत्सव मना रहे यहूदियों पर चापड़ से हमला करने का आरोप है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, रॉकलैंड काउंटी के मोनसे में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान ग्रांड ज्यूरी ने आरोपी पर तीन धाराएं हमला करने की, तीन हमले की कोशिश की और दो चोरी की जोड़ दिए हैं।


हमले के अगले दिन थॉमस ने हत्या के प्रयास के एक आरोप में खुद को निर्दोष बताया, जिसे जिला के अटॉर्नी थॉमस वाल्स ने शुक्रवार को ‘हिंसक और जघन्य अपराध बताया।’

सोमवार को न्यूयॉर्क में व्हाइट प्लेन्स में फेडरल कोर्ट में ग्रेफ्टन को खतरनाक हथियार से हत्या करने की कोशिश कर और घायल कर धार्मिक कार्यक्रम में बाधा डालने के पांच आरोपों में पेश किया गया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि थॉमस से मुख्य हमले से पहले एक पूजाघर के पास एक यहूदी व्यक्ति पर हमले के संबंध में भी पूछताछ की गई।


मोनसे हमले में घायल हुए जोसफ न्यूमैन (72) अभी भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।

उनकी बेटी निकी कोहेन ने गुरुवार को कहा कि ‘उनकी हालत ठीक नहीं है और वह कोमा में हैं।’

कोहेन ने कहा कि अगर उनके पिता कोमा से बाहर भी आते हैं तो वे दोबारा ना चल सकेंगे और ना ही टहल सकेंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को भी उनसे कुछ खास उम्मीद नहीं है।

थॉमस को घटना के लगभग दो घंटों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, क्योंकि प्रत्यक्षदर्शियों ने उसके वाहन की रजिस्ट्रेशन प्लेट का नंबर ले लिया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)