ओडिशा : बीजद सांसद ने मंच पर पार्टी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| बीजू जनता दल (बीजद) के बरहामपुर के सांसद चंद्रशेखर साहू एक वीडियो के बाद विवादों में आ गए हैं। इस वीडियो में वह एक पार्टी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को गजपति जिले के परालाखेमुंडी में आयोजित पार्टी की एक बैठक के दौरान सार्वजनिक तौर पर एक युवा कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया।

साहू ने गजपति जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संग्राम साहू को थप्पड़ मारा। संग्राम साहू, सत्तारूढ़ बीजद में शामिल होने के लिए बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।


इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया, जबकि युवा नेता इस घटना को महत्व नहीं दिया।

संग्राम ने कहा, “सांसद ने मुझे थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि मेरे गालों को छूकर बड़े भाई की तरह समझाया। मैं उन्हें अपने छात्र दिनों से जानता हूं और उनके आशीर्वाद के कारण बीजद में शामिल हुआ।”

हालांकि, इस घटना से बीजद सांसद के राजनीतिक विरोधियों को आलोचना करने का अवसर मिल गया है।


भाजपा के महासचिव भृगु बक्सिपात्रा ने कहा, “एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और एक मौजूदा सांसद (बरहामपुर सांसद) ने सार्वजनिक तौर पर एक प्रशंसक को थप्पड़ मारा। क्या उन्होंने इस तरह के आचरण से ओडिशा का अपमान नहीं किया है? उम्मीद है कि हर कोई देख रहा है।”

भाजपा महासचिव भृगु 2019 के लोकसभा चुनावों में बरहामपुर में साहू के खिलाफ मुकाबले में हार गए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)