ओडिशा की 5 लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| ओडिशा में पांच लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह से मतदान जारी है।

एक अधिकारी ने कहा कि यहां मतदान सुबह सात बजे शुरू हुए और यह शाम छह बजे तक चलेगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान शाम चार बजे तक ही होगा।


करीब 76.93 लाख मतदाता बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलनगीर, कंधमाल ओर अस्का लोकसभा सीटों और इन्हीं संसदीय क्षेत्रों की 35 विधानसभा सीटों पर मतदान कर रहे हैं।

कुद मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ।

इन लोकसभा सीटों पर पिछले चुनाव में बीजू जनता दल ने इन लोकसभा सीटों में से चार पर और भारतीय जनता पार्टी ने सुंदरगढ़ सीट पर कब्जा जमाया था।


उसी तरह, बीजद ने 35 विधानसभा सीटों में से 24 पर, कांग्रेस ने पांच और भाजपा ने चार पर जीत दर्ज की थी।

वहीं, पहले चरण में ईवीएम में खराबी की रिपोर्ट के बाद मलकानगिरी और बेरहामपुर विधानसभा सीटों पर गुरुवार को दोबारा चुनाव हो रहे हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)