ओडिशा : मासूम बच्ची की हत्या की जांच को एसआईटी गठित

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने शनिवार को नयागढ़ जिले में पांच साल की एक बच्ची की कथित हत्या की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।

एसआईटी की अगुवाई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा करेंगे, जिन पर मासूम के अपहरण और हत्या के मामले की जांच का जिम्मा होगा।


सरकार ने उड़ीसा उच्च न्यायालय से जांच की निगरानी करने का अनुरोध किया है।

गृह विभाग के विशेष सचिव संतोष बाला ने शनिवार को उड़ीसा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को एक पत्र लिखा, जिसमें अनुरोध किया कि राज्य सरकार ने एसआईटी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के एक पैनल का चयन किया है।

गृह विभाग ने मुख्य न्यायाधीश से एसआईटी जांच की निगरानी के लिए एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को अनुमति देने का अनुरोध किया।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)