ओडिशा में 5 नक्सली ढेर

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 5 नवंबर (आईएएनएस)| ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों के पास से गोला-बारूद बरामद हुआ है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुठभेड़ रविवार रात कालीमेला के पापलुरु गांव के पास एक जंगली क्षेत्र में हुई।


अतिरिक्त महानिदेशक (ऑपरेशन) आर. पी. कोच ने कहा कि ओडिशा पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ अभियान का नेतृत्व किया जिसमें एक महिला सहित पांच नक्सली मारे गए।

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी रखने के बाद दो इंसास राइफल्स, एक हथगोला और एक एसएलआर समेत कई हथियार भी बरामद हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा, “हमने कड़ी निगरानी के लिए और पापलुरु में छिपे हुए सभी नक्सलियों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त सीमा सुरक्षाबल और एसओजी कर्मियों को तैनात किया है।”


वहीं, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर.पी. शर्मा ने कहा, “मुझे लगता है कि यह ओडिशा पुलिस के वामपंथी चरमपंथियों के खिलाफ अब तक का सबसे बेहतरीन अभियान है जबकि हथियार और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद हुई है, नक्सलियों का पता लगाने के लिए एक खोज अभियान अभी भी चल रहा है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)