ओडिशा में बर्ड फ्लू के प्रकोप का कोई खतरा नहीं : सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 6 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा में अब तक बर्ड फ्लू के किसी भी मामले का पता नहीं चला है। राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में किसी भी संभावित बर्ड फ्लू के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन तैयार है।


मुख्य सचिव सुरेश चंद्र मोहापात्र ने बुधवार को राज्य में बर्ड फ्लू के परिदृश्य की समीक्षा की। विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 11,000 नमूनों का परीक्षण किया गया है और कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है।

मुख्य सचिव ने निगरानी गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया है।

मोहापात्र ने किसी भी संभावित प्रकोप को कम करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम बनाने का निर्देश दिया।


इस सर्दी के मौसम में चिलका झील में 1.2 मिलियन प्रवासी पक्षियों के आने का रिकॉर्ड बना है। एक अधिकारी ने कहा कि इसी तरह, भितरकनिका अभयारण्य में लगभग 1 लाख पंख वाले मेहमान आए हैं और हीराकुंड बांध के जलाशय में लगभग 1.60 लाख पक्षी हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)