ओडिशा में इस वर्ष 1054 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद :

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा में इस वर्ष 1 जनवरी से 30 सितंबर तक विभिन्न राज्य एजेंसियों ने 1054 क्विं टल से ज्यादा गांजा बरामद किया , जोकि एक रिकॉर्ड है। डीजीपी अभय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सबसे ज्यादा गांजा क्रमश: कोरापुट(413 क्विं टल), मलकानगिरी(240 क्विंटल) और गाजापटी(126 क्विंटल) से बरामद किया गया।


उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षो में औसत रूप से 312 क्विंटल तो बीते पांच वर्षो में औसत रूप से 414 क्विंटल गांजा बरामद किया गया।

अभय ने कहा, “ओडिशा पुलिस ने इस तरह के मादक पदार्थ तस्करी के पीछे संगठित गिरोह के वित्तीय जांच के लिए कमर कसी है। पुलिस ओडिशा में ड्रग व्यापार को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)