ओडिशा में कालिया योजना के तहत 53 लाख से अधिक किसानों को 1,272 करोड़ रुपये मिले

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 12 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को विकोपार्जन एवं आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता(कालिया) योजना के तहत 53 लाख छोटे और सीमांत किसानों और भूमिहीन कृषि श्रमिकों के खातों में 1,272 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

प्रत्येक पात्र लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मोड के माध्यम से 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिली।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कल्याणकारी योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में राशि के हस्तांतरण का शुभारंभ किया।

कृषि और संबद्ध गतिविधियों में छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों की मदद करने के लिए 2019 में कालिया योजना शुरू की गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा, जबकि कोरोना लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्र प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए थे, हमारे किसान अपनी मेहनत से कृषि क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में सक्षम थे। मैं उनके प्रयासों को सलाम करता हूं।


–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)