ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले पहली बार 1,000 से नीचे

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा में कोरोनावायरस से संक्रमण के सक्रिय मामले पिछले साल 2 जून के बाद पहली बार 1,000 से नीचे आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने ट्वीट किया, 8 महीने की लड़ाई और 2 जून, 2020 के बाद पहली बार ओडिशा में सक्रिय मामले 1,000 से नीचे आ गए हैं। हम अपने बहादुर कोरोना योद्धाओं के प्रयासों को सलाम करते हैं।


कुल सक्रिय मामले अब 946 हैं। पिछले 24 घंटों में 71 नए मामले सामने आए। कुल मामलों की संख्या अब 3,35,282 हो गई है।

जबकि ओडिशा के 18 जिलों ने एकल अंकों में मामले दर्ज किए, सुंदरगढ़ जिले ने सबसे अधिक 11 नए मामले दर्ज किए।

पिछले एक सप्ताह से राज्य में कोरोना से किसी की मौत होने की खबर नहीं है। ओडिशा में कोविड-19 के अब तक 1,906 मरीज दम तोड़ चुके हैं। आखिरी बार 25 जनवरी को सुंदरगढ़ जिले से कोरोना मरीज की मौत होने की बात सामने आई है।


इस बीच, राज्य 6 फरवरी से कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेगा।

अन्य के अलावा, 1,57,388 पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों, 25,961 स्वच्छताकर्मियों और 9,088 राजस्व कर्मचारियों को टीका लगाने के लिए 1.92 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को शामिल किया गया है।

फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनके संबंधित कार्यालयों में टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक बिजय पाणिग्रही ने कहा कि 1.92 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची तैयार की गई है।

उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए टीकाकरण अभियान एक साथ चलाया जाएगा।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)