ओडिशा में सीएए, एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ मंगलवार को भुवनेश्वर में एक विरोध रैली निकाली।

 इस दौरान लोगों ने नए नागरिकता कानून को रद्द करने की मांग की और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक ज्ञापन भी सौंपा। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) का पारित होना, जो अब एक अधिनियम बन गया है, और एनआरसी संविधान और देश के खिलाफ हैं। ये देश को विभाजित करने के लिए हैं। यह एक समुदाय के खिलाफ लक्षित हैं।”


यह कहते हुए कि पूरे भारत में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि इसका न केवल मुस्लिम विरोध कर रहे हैं, बल्कि हिंदू, ईसाई और सिख भी केंद्र सरकार के कदम के खिलाफ हैं।

ज्ञापन में कहा गया है, “नागरिकता संशोधन अधिनियम असंवैधानिक है, जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन करता है। चूंकि धार्मिक भेदभाव का डर है, यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि धर्मनिरपेक्ष भारत के संवैधानिक अधिकार दांव पर हैं।”

ज्ञापन में कहा गया है कि धर्मनिरपेक्ष पार्टी होने के नाते सीएबी के लिए सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के समर्थन ने ओडिशा में लाखों लोगों के दिलों को तोड़ दिया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)