ओडिशा ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने सोमवार को अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई, 2018 से प्रभावी होगा।

भत्ते को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुमोदित किया है।


सीएमओ ने कहा कि इसके बाद अब कुल बढ़ोत्तरी नौ प्रतिशत हो गई।

राज्य सरकार ने महंगाई राहत(डीआर) में भी दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।

उसी तरह, कार्य प्रभारी कर्मचारियों और पूरी तरह से सहायता प्राप्त गैर सरकारी कॉलेजों के प्राध्यापकों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा होगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)