ओडिशा : शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 16 फरवरी (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जम्मू एवं कश्मीर में शहीद हुए राज्य के दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के परिवारों को दी जाने वाली मुआवजा राशि शनिवार को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दी। पटनायक ने यह भी कहा कि राज्य सरकार शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा का सभी खर्च वहन करेगी।

कटक के रत्नपुर के सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार बेहरा और जगतसिंहपुर जिले के शिखर गांव के प्रसन्ना साहू गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे।


मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि जिन स्कूलों में बेहरा और साहू ने पढ़ाई की, उन स्कूलों के नाम उनके नाम पर रखे जाएंगे। उनकी ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा।

शहीदों को यहां शनिवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

विशेष विमान से पार्थिव शरीरों के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचने के बाद पार्टी लाइन से हटकर नेता और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव व धर्मेद्र प्रधान, ओडिशा के मंत्री शशि भूषण बेहरा व प्रताप जेना ने भी शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी।

शहीदों की अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांवों में शनिवार को की जाएगी।

मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के बाद ओडिशा के स्कूलों में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)