ओडिशा सरकार ने न्यूनतम दिहाड़ी मजदूरी बढ़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने मंगलवार को अकुशल, अर्धकुशल, कुशल और उच्च कुशल श्रमिकों की न्यूनतम दिहाड़ी मजदूरी में वृद्धि कर दी है। श्रम एवं ईएसआई विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को एक राजपत्रित अधिसूचना प्रकाशित की।

संशोधित मजदूरी के अनुसार, अकुशल श्रमिकों की दिहाड़ी मजदूरी 200 रुपये से बढ़ाकर 280 रुपये कर दी गई है, जबकि अर्धकुशल श्रमिकों के लिए दिहाड़ी मजदूरी 220 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये कर दी गई है।


सरकार ने कुशल श्रमिकों की दिहाड़ी मजदूरी 240 रुपये से बढ़ाकर 370 रुपये और उच्च कुशल श्रमिकों की दिहाड़ी मजदूरी को 260 रुपये से बढ़ाकर 430 रुपये कर दी है।

इसके अतिरिक्त काम की 15 श्रेणियों के तहत हरेक काम की मजदूरी भी बढ़ाई गई है।

राज्य सरकार ने राज्य न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड की सिफारिशों के बाद न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि की है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)