ओएनजीसी हादसे में सीआईएसएफ के 3 जवान शहीद (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

 रायगढ़ (महाराष्ट्र), 3 सितम्बर (आईएएनएस)| यहां नवी मुंबई के उरण में ओएनजीसी के तेल एवं गैस प्रसंस्करण संयंत्र के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क में मंगलवार तड़के आग लग गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

  मृतकों में सीआईएसएफ के तीन जवान शामिल हैं। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि अब तक कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कुछ अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के फायर विंग (ओएनजीसी इकाई) के जवान -ई.नायका, एम.के. पासवान और एस.पी. कुशवाहा- ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।

सीआईएसएफ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “सीआईएसएफ नवी मुंबई स्थित उरण ओएनजीसी में आग लगने की घटना के खिलाफ अभियान के दौरान शहीद हुए अपने फायर विंग के बहादुरों को सलाम करता है।”

सीआईएसएफ ने आगे कहा कि संस्था अपने जवानों की बहादुरी और प्रतिबद्धता के लिए हमेशा ऋणी रहेगी।


इससे पहले, ओएनजीसी परिसर में सुबह लगभग सात बजे आग लग गई और परिसर से धुंआ निकलने लगा।

ओएनजीसी की निजी अग्निशमन सेवा के अलावा आपदा प्रबंधन टीमें, उरण, जेएनपीटी, नवी मुंबई और आस-पास की अग्निशमन विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं।

अधिकारियों ने कहा कि एहतियातन नजदीकी गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।

आग पर लगभग तीन घंटों बाद काबू पाया जा सका और उसे ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है।

महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) के अनुसार, आग के कारण मुंबई में पीएनजी और सीएनजी, दोनों ही गैस की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)