ओलंपिक की तैयारियों को लेकर शाह से मिले बत्रा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों को लेकर सोमवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हॉकी इंडिया ने शाह और बत्रा की मुलाकात की फोटो ट्विटर पर साझा की है।

बत्रा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने 2023 में मुंबई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सेशन और उसी साल ओडिशा में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के आयोजनों को लेकर भी चर्चा की।


रिपोर्ट के अनुसार, बत्रा और शाह के बीच 2026 यूथ ओलंपिक्स की मेजबानी की दावेदारी को लेकर भी बातचीत हुई।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)