ओपिनियन/एक्जिट पोल जबरदस्ती की राय हैं : पलनीस्वामी

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 20 मई (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और सत्ताधारी एआईएडीएमके के नेता के. पलनीस्वामी ने सोमवार को ओपिनियन/एक्जिट पोल को ‘कारुथु कनिप्पु’ या जबरदस्ती की राय करार दिया।

विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराए गए एक्जिट पोल रविवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद जारी किए गए, जिसमें डीएमके नेतृत्व वाले गठबंधन की तमिलनाडु में बड़ी जीत दिखाई गई है।


पलनीस्वामी ने सलेम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “2016 के विधानसभा चुनाव बाद के एक्जिट पोल में मेरी हार का अनुमान जाहिर किया गया था, लेकिन मैं जीत गया। एआईएडीएमके ने सलेम में 10 सीटें जीती थी।”

उन्होंने कहा, “इसलिए, जीत किसकी होगी, इसका पता 23 मई को चलेगा। एआईएडीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज कराएगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)