पाक अस्पताल में भर्ती चीनी नागरिक कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 6 फरवरी (आईएएनएस)| कोरोनावायरस से संक्रमण के संदेह में पाकिस्तान के एक अस्पताल में इस महीने की शुरुआत में भर्ती हुए एक चीनी नागरिक का टेस्ट नेगेटीव आया है। मेडिकल रिपोर्ट्स से इस बात की पुष्टि हुई है। इस्लामाबाद हवाई अड्डे से मरीज को मंगलवार को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीआईएमएस) में एक आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था।

द न्यूज इंटरनेशनल की खबर के अनुसार, मरीज के टेस्ट सैंपल को पुष्टि के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ भेजा गया था। चीनी नागरिक को कम से कम 12 घंटे तक देखरेख में रखा जाएगा।


एनआईएच के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद, सिंध, पाक अधिकृत कश्मीर और खैबर पख्तूनख्वा से कोरोनावायरस से संदिग्ध 25 लोगों के सैंपल ले लिए हैं।

चीन में कोरोनावायरस से हुई मौतों ने दो दशक पहले एसएआरएस (वायरस) संकट के घातक मामलों में हुई मौत की संख्या को पार कर दिया है। इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 563 हो गई।

दक्षिण एशिया की बात करें तो भारत में तीन जबकि श्रीलंका और नेपाल में क्रमश: एक एक मामला कोरोनावायरस के संक्रमण का आया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)