पाक ईसाई लड़की के मुस्लिम व्यक्ति से विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में एक ईसाई लड़की को महज इसलिए मार दिया गया, क्योंकि उसके माता-पिता ने उसके लिए एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा भेजे गए शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी के कोरल पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने दावा किया कि फैजान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि प्रमुख संदिग्ध शहजाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


बताया जा रहा है कि शहजाद की मां ने भी अपने बेटे की शादी का प्रस्ताव पीड़ित सोनिया के लिए भेजा था, लेकिन उसके माता-पिता ने इनकार कर दिया, क्योंकि उसे दूसरे लड़के से शादी करनी थी, जिसकी पहचान फैजान के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, घटना के दिन, लड़की फैजान के साथ हाईवे पर यात्रा कर रही थी, जब शहजाद ने उस पर गोलियां चलाईं।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हत्या व्यक्तिगत आक्रोश से की गई है।


हालांकि, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

–आईएएनएस

आरएचए/एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)