पाक ने बनाई मोदी की न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान प्रदर्शन करने की योजना

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 22 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यूयार्क यात्रा के दौरान वहां विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा है। इमरान खान ने बुधवार को फैसला किया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) न्यूयॉर्क में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगा, ताकि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को निरस्त करने के भारतीय प्रधानमंत्री के फैसले पर उनकी सरकार को वैश्विक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़े।

द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई के केंद्रीय मीडिया विभाग ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सत्र में भाग लेने न्यूयार्क जा रहे मोदी की यात्रा के दौरान तीव्र विरोध प्रदर्शन होगा।


इमरान खान ने न्यूयॉर्क में विरोध प्रदर्शन की तैयारी के लिए पीटीआई की विदेशी इकाइयों को निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश इमरान खान के साथ पीटीआई ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल चैप्टर के सचिव अब्दुल्ला रायार की बैठक के दौरान दिए गए।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने रियार को अमेरिका में पाकिस्तानी समुदाय और भारत के खिलाफ मानवाधिकार संगठनों को एकत्र करने के लिए भी निर्देशित किया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)