पाक प्रांत में इस साल दर्ज हुए बाल शोषण के 126 मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले सात महीनों में बाल यौन शोषण के करीब 126 मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पुलिस ने अपने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि पूरे प्रांत में बाल यौन शोषण की 126 प्राथमिकियों में 129 कथित दुष्कर्म आरोपियों के नाम दर्ज हैं।

पुलिस रिकॉर्ड में आगे यह भी संकेत दिया कि दुष्कर्मियों द्वारा यौन उत्पीड़न के बाद कम से कम तीन बच्चों की हत्या कर दी गई।


मंगलवार को कसूर के चुनियन इलाके से लापता हुए चार बच्चों में से करीब तीन के अवशेष मिलने के बाद यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने कहा कि दफनाने से पहले तीनों पीड़ितों का दुष्कर्म किया गया था।

कसूर पुलिस ने कहा था कि लापता हुए चार बच्चों में से केवल एक का शव बरामद किया गया है, जबकि अन्य के अवशेष मिले हैं, जिन्हें डीएनए परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)