पाक प्रधानमंत्री ने उज्बेकिस्तान के साथ कनेक्टिविटी का आह्वान किया

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 30 दिसंबर (आईएएनएस) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्षेत्र के आर्थिक विकास और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए उज्बेकिस्तान के साथ संयुक्त प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान का हवाला देते हुए जानकारी दी, खान ने मंगलवार को उज्बेकिस्तानके परिवहन मंत्री मखकामोव इल्खम से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सीपोर्ट ने मध्य एशियाई राष्ट्र और अन्य क्षेत्रीय देशों को हिंद महासागर तक पहुंच का एक बड़ा अवसर प्रदान किया है।


बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

इल्खम मध्य एशिया से पाकिस्तानी सीपोर्ट तक रेल और सड़क सहयोग पर चर्चा करने के लिए इस्लामाबाद की एक दिवसीय यात्रा पर गए थे।

–आईएएनएस


एमएनएस/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)