पाकिस्तान-बांग्लादेश टी-20 सीरीज में मैच रेफरी होंगे मदुगले

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 22 जनवरी (आईएएनएस)| श्रीलंका के रंजन मदुगले 24 जनवरी से मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में आईसीसी के मैच रेफरी होंगे। 60 वर्षीय मदुगले ने 27 साल पहले दिसंबर 1993 में मेजबान पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुई टेस्ट सीरीज से बतौर रेफरी पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने उसी टीमों के बीच वनडे सीरीज में भी रेफरी में पदार्पण किया था।

मदुगले अब तक 102 टी-20 मैचों में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं। वह पाकिस्तान में पहली बार टी-20 सीरीज में रेफरी होंगे। उन्होंने पाकिस्तान में इससे पहले 15 टेस्ट, 20 वनडे मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई थी।


मदुगले के अलावा एहसान रजा और शोएब रजा इस सीरीज में मैदानी अंपायर होंगे जबकि अहमद शाहब थर्ड और तारिक रशीद फोर्थ अंपायर होंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)