‘पाकिस्तान-भारत तनाव से टीएपीआई परियोजना प्रभावित नहीं होगी’

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 15 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को लेकर नई दिल्ली व इस्लामाबाद के बीच जारी तनाव से तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (टीएपीआई) व अन्य अपतटीय गैस पाइपलाइन परियोजनाओं पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 अधिकारी ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से शनिवार को कहा, “पाकिस्तान ने तुर्कमेनिस्तान को भरोसा दिया है कि भारत के साथ बढ़ते तनाव का मेगा परियोजना पर कोई असर नहीं होगा।”


उन्होंने कहा, “कश्मीर को लेकर पाकिस्तान व भारत में तनाव है। हालांकि, इसका टीएपीआई पाइपलाइन परियोजना पर असर नहीं होगा।”

इंटरस्टेट गैस सिस्टम (आईएसजीएस ) कुछ बड़ी पाइपलाइन परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसमें टीएपीआई, नॉर्थ-साउथ पाइपलाइन व अपतटीय गैस पाइपलाइन शामिल है।

इसके अतिरिक्त कंपनी की अंडरग्राउंड गैस स्टोरेज बनाने की योजना है है।


टीएपीआई, मध्य व दक्षिण एशिया के बीच संपर्क स्थापित करेगी। यह एक शांति पाइपलाइन परियोजना है।

यह युद्धग्रस्त अफगानिस्तान व पाकिस्तान से होकर भारत आएगी, जिससे आर्थिक गतिविधि बढ़ोगी और क्षेत्र में शांति व स्थिरता सुनिश्चित होगी।

परियोजना सड़क, रेल व फाइबर केबल नेटवर्क के जरिए दो क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगी।

अधिकारी ने कहा कि इसका निर्माण कार्य पहले ही तुर्कमेनिस्तान में शुरू हो चुका है और इसके हेरात खंड के तुर्कमेन-अफगान सीमा पर जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान में निर्माण गतिविधियों के 2020 के पहले तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)