पाकिस्तान बना ओआईसी निकाय का उपाध्यक्ष

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 12 मार्च (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने पार्लियामेंटरी यूनियन ऑफ द ओआईसी मेंबर स्टेट्स (पीयूआईसी) की जनरल बॉडी में उपाध्यक्ष का स्थान प्राप्त कर लिया है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक घोषणा के अनुसार, पाकिस्तान को मोरक्को के रबात में आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन सोमवार को पीयूआईसी की जनरल बॉडी का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।


पीयूआईसी की स्थापना 17 जून, 1999 को ईरान में हुई थी, इसका मुख्यालय तेहरान में स्थित है।

इस महीने की शुरुआत में, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओआईसी शिखर सम्मेलन में पहली भारतीय अतिथि बनकर इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने अबु धाबी में ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)