पाकिस्तान एफएटीएफ की 40 में से 36 शर्ते पूरी कर रहा : एपीजी रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| एशिया/पैसेफिक ग्रुप ऑन मनी लॉन्डरिंग (एपीजी) ने पाकिस्तान में धनशोधन और आतंकवादियों को धन मुहैया कराने (टेरर फंडिंग) संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसके अनुसार, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) द्वारा तय 40 शर्तो में से इस्लामाबाद 36 शर्ते पूरी कर रहा है। जियो न्यूज ने सोमवार को बताया कि म्यूचुअल इवेल्यूशन रिपोर्ट 2019 नाम की बहुप्रतीक्षित 228 पन्नों की रिपोर्ट शनिवार को प्रकाशित हुई। इसके अगले सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धनशोधन और टेरर फंडिंग के मामले देखने वाली संस्था एफएटीएफ पाकिस्तान को अपनी ग्रे लिस्ट में रखने या हटाने पर निर्णय लेने वाली है।

यह रिपोर्ट एफएटीएफ को 13-18 अक्टूबर को प्रस्तावित पेरिस समझौते में निर्णय लेने के लिए आधार देगी।


हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद सूची से निकाले जाने के लिए जरूरी 40 में से सिर्फ चार शर्ते पूरी नहीं कर पाया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर पाकिस्तान का प्रदर्शन मध्यम रहा।

रिपोर्ट में खतरा, नीति और सहयोग, पर्यवेक्षण, रोकथाम के उपाय, कानूनी व्यक्ति और प्रबंधन, वित्तीय खुफिया जानकारी, धनशोधन जांच और अभियोजन, अधिग्रहण, टेरर फंडिंग जांच और अभियोजन, टेरर फंडिंग रोकथाम उपाय और वित्तीय प्रतिबंध के संबंध में भी जोर दिया गया।


पिछले महीने पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री हम्माद अजहर की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने एफएटीएफ एक्शल प्लान में प्रगति पर चर्चा करने के लिए एपीजी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)