पाकिस्तान जाधव को राजनयिक पहुंच देगा

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के आदेश के अनुसार कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने के लिए राजी हो गया है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। गुरुवार देर रात जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने जाधव को वियना संधि के तहत राजनयिक पहुंच लेने के उनके अधिकारों की जानकारी दे दी है।

बयान के अनुसार, “एक जिम्मेदार राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को अपने देश के कानूनों के अनुसार राजनयिक पहुंच प्रदान करेगा, जिस पर काम किया जा रहा है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)