पाकिस्तान के मंत्रियों को आईएमएफ लक्ष्यों पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 16 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान की सरकार ने अपनी सभी मंत्रालयों और खंडों को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पहली समीक्षा के लिए तय लक्ष्यों के क्रियान्वयन से संबंधित रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उपलब्ध आंकड़ों की सहायता से वित्त मंत्रालय आईएमएफ समीक्षा मिशन से वार्ता के लिए तैयारी करेगा।

वित्त मंत्रालय के रविवार के पत्र के अनुसार, पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच एक्सटेंडेड फंड फेसिलिटी (ईएफएफ) पर चार दिवसीय वार्ता सोमवार से शुरू होगी।


आईएमएफ के मध्य पूर्व और मध्य एशिया के निदेशक जिहाद अजौर की अगुआई में स्टाफ मिशन सोमवार को इस्लामाबाद आएगा और यहां से 20 सितंबर को रवाना होगा।

आईएमएफ मिशन पाकिस्तानी सरकार और अन्य संबंधित विभागों के साथ मैक्रोइकोनॉमिक स्थिति पर चर्चा करेगा।

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा कि आईएमएफ की कई शर्ते पूरी नहीं हो सकी हैं तो पाकिस्तान प्रदर्शन के मानकों में छूट लेने की कोशिश करेगा।


इस दौरान 5.5 लाख करोड़ पाकिस्तान रुपये के कर संग्रह की भी समीक्षा किए जाने की उम्मीद है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)