पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कतर के दो दिवसीय दौरे पर

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 21 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार से कतार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सोमवार को इमीर-शेख-तामिम-बिन-हम्माद-एल-थानी ने न्योता भेजा था।

 रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कतर में कई मीटिंग करेंगे और कतारी एमीर के साथ वहां के प्रधानमंत्री के साथ आपसी मुद्दों पर भी बात करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कतर में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर भी बात करेंगे।


पिछले साल दिसंबर में कतर ने इस्लामाबाद में वीजा सेंटर खोला था और जो पाकिस्तानी नागरिक कतर में काम करना चाहते थे, उन्हें वीजा दिया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, दोहा ने पाकिस्तानी कर्मचारियों के लिए एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था। सऊदी अरब से लौट रहे कर्मचारियों को लेकर पाकिस्तान की सरकार कतर की सरकार से बात करेगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)