पाकिस्तान की कालीसूची में दर्ज अमेरिकी महिला का हंगामा

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 11 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान द्वारा कथित रूप में कालीसूची (ब्लैकलिस्ट) में डाली गई एक अमेरिकी महिला ने इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया, जब अधिकारियों ने उसे वापस भेजने का प्रयास किया। महिला वहीं फर्श पर लेट गई। यह जानकारी सोमवार को दी गई। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, महिला पाकिस्तान एयरलाइंस की एक उड़ान से मैनचेस्टर से इस्लामाबाद पहुंची थी।

एयरपोर्ट के कर्मियों ने जब उसे वापस भेजने का प्रयास किया, तो महिला चिल्लाने लगी और विरोध करते हुए एयरपोर्ट के फर्श पर लेट गई।


अमेरिकी दूतावास से संपर्क किया गया है और मुद्दा सुलझाने के लिए दूतावास के अधिकारियों को एयरपोर्ट पर बुलाया गया है।

महिला को कालीसूची में डाले जाने का कारण अभी पता नहीं चला है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)